Raibareli

Apr 21 2024, 19:14

ब्रजरानी इंटर कालेज में मेधावियों का हुआ सम्मान

रायबरेली। रविवार को राही ब्लाक के सवनई चौराहा स्थित स्व बृजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज के परीक्षा परिणाम पर

प्रबन्धक विद्यालाल यादव प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सभी मेधावियों का सम्मान कर खुशी जताई है। इस बार हाई स्कूल में जिले की मेरिट सूची में विद्यालय की रिचा ने आठवीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही विद्यालय में टॉप टेन आनंद 89.6, अकाश यादव 89.5,प्राची सिंह 87,रिया यादव 85.8,अजीत 85,महक 84.8,आयुष 83.6,शिल्पा 81.1

,सौम्या ने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। मौके पर अजय कुमार यादव, शरद त्रिपाठी, आर डी यादव, धर्मेन्द्र यादव,महेश, रश्मि शुक्ला, निशा यादव आदि रही।

सिविल सर्विस में जाएंगी ऋचा

रायबरेली।सवनई चौराहा स्थित स्व बृजरानी इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाली और ग्रामीण इलाके में रहने वाली ऋचा यादव के पिता जितेंद्र कुमार यादव एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं।उन्होंने कम संसाधनों में भी जिले की सूची में अपना मुकाम बनाया है।वह बताती हैं की वह तीन से चार घंटे ही पढ़ाई करती हैं।कोई कोचिंग नही ली। उनके आदर्श बल्लभ भाई पटेल हैं।उन्हें क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता अमिताभ बच्चन पसंद हैं। वह सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहती हैं।आगे चलकर सिविल सर्विस में जाने का मन है।

Raibareli

Apr 19 2024, 19:15

साढ़े चार करोड़ रुपए से होगा बछरावां रेलवे स्टेशन का विकास

रायबरेली। केंद्र सरकार की अमृत भारत रेलवे योजना के तहत बछरावां रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 4. 50 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका बजट स्वीकृत हो चुका है और यहां पर कार्य भी युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गए हैं। 1 वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। शुक्रवार को बछरावां रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को गिराने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

इन कार्यों से चमकेगा बछरावां रेलवे स्टेशन

बछरावां,रेलवे स्टेशन पर नया आरक्षण भवन ,प्लेटफार्म नंबर 1 को 640 मिलीमीटर ऊंचा किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए बड़ा शेड, दो पर यात्रियों के बैठने के लिए बेंच , छाया के लिए टीन सेड रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर महिला व पुरुष के लिए शौचालय की सुविधा, कैंटीन जिसमें चाय नमकीन व भोजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, यात्रियों के वेटिंग रूम, स्टेशन के बाहर बड़ा गेट , स्वच्छ जल के लिए पानी टंकी का निर्माण,जर्जर आवासों की मरम्मत ,पार्किंग की व्यवस्था सहित कई कार्यों में सौंदर्यीकरण के लिए 4.50 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

2 हजार लोग करते हैं प्रतिदिन बछरावां से सफर

बछरावां,बछरावां रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन गाड़ियां रूकती हैं। यहां से दो हजार यात्रियों का प्रतिदिन विभिन्न शहरों के लिए आना-जाना रहता है ।इनमें तकरीबन एक हजार दैनिक यात्री शामिल है। बछरावां रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली सुविधाओं से क्षेत्र में जहां खुशी का माहौल है ।वहीं पर दैनिक यात्रियों ने रेलवे की इस मुहिम की प्रशंसा की है।

1 वर्ष के भीतर हो जाएंगे सभी कार्य -सेक्शन इंजीनियर

बछरावां सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स अरुण मिश्रा ने बताया कि बछरावां रेलवे स्टेशन पर जितने भी विकास कार्यो को होना है उन्हें 1 वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4:30 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों से बछरावां रेलवे स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।

Raibareli

Apr 16 2024, 19:46

मतदान केंद्र पहुंचे आयुक्त मचा हड़कम्प

बछरावां,रायबरेली।मंगलवार सुबह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लखनऊ मंडल के आयुक्त रणविजय यादव अचानक मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय चुरुवा निरीक्षण करने पहुंचे ।

आयुक्त के वाहन को देखकर शिक्षण कार्य में लगे शिक्षक शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया । मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ माधुरी पाल से मतदाताओं की संख्या व बूथों की संख्या के बारे में जानकारी ली । जिस पर उन्होंने मतदाताओं की संख्या 1314 बताई है ।

उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ फैसिलिटी के बारे में जानकारी ली है । बूथों का निरीक्षण किया । पेयजल व सुरक्षा की भी जानकारी प्राप्त की । तेज तपिस को देखते हुए उन्होंने लेखपाल राजेंद्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान छाया के लिए टेंट , पीने के लिए शीतल पेयजल , दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप जैसी व्यवस्थाओं से मतदान केंद्र को व्यवस्थित किया जाए जिससे धूप के चलते मतदाता मतदान केंद्र से दूरी न बनाएं । विद्यालय प्रांगण में पेड़ों की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा को प्रांगण हरियाली के लिए पेड़ लगवाने की नसीहत दी । चुरुवा के बाद उन्होंने नीमटीकर , सरौरा , बछरावां कस्बा सहित क्षेत्र के अन्य मतदान केदो का निरीक्षण किया है।

Raibareli

Apr 16 2024, 19:45

एसपी ने डियूटी के दिए टिप्स चुनाव के लिए पुलिस बल रवाना

रायबरेली।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले से पुलिसबल दूसरे जनपद को रवाना किया गया।

पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने अनुशासन में रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सुथरी वर्दी पहनने के साथ ही फोटोयुक्त परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे।

आदर्श आचार संहिता का पालन करें। महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांग व सामान्य जन के साथ नम्र व अच्छा व्यवहार करेंगे। शांन्ति पूर्ण निष्पक्ष व सुरक्षित मतदान कराने में मदद करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि नियंत्रण अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए अपने शस्त्र की संरक्षा व सुरक्षा के लिए सतर्क रहें।

किसी भी राजनैतिक दल के लिए चुनाव एजेन्ट का कार्य नहीं करेंगे। किसी भी उम्मीदवार या उसके एजेण्ट व राजनीति से सम्बन्धित व्यक्ति से कोई सुविधा या सामाग्री नहीं लेंगे। मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी के बिना मतदान केन्द्र के अन्दर नही जाएंगे। मतदान के दौरान किसी प्रत्याशी के पक्ष में मत देने अथवा न देने के लिए प्रेरित न करें। किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन कदापि न करें। निर्वाचन के दौरान अपनी ड्यूटी स्थल से नहीं हटेंगे।

अशिष्ट भाषा का प्रयोग तथा रोष प्रदर्शित न करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर ड्यूटी के दौरान मतदान से सम्बन्धित किसी भी विषय के लिए पीठासीन अधिकारी सक्षम है। इसलिए किसी भी तरह के विवाद में खुद न पड़ते हुए पीठासीन अधिकारी को अवगत कराएंगे। इसी तरह अन्य निर्देश भी दिए।

इस दौरान एएसपी नवीन कुमार सिंह मौजूद रहे।

Raibareli

Apr 14 2024, 20:31

मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा

रायबरेली।नवरात्र के छठवें दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा होती है। रविवार को देवी की पूजा की गई। मां दुर्गा के इस स्वरूप का अवतार कात्यायन ऋषि की पुत्री के रूप में हुआ था। ऐसी मान्यता है कि जो साधक देवी के इस अवतार की पूजा सच्ची श्रद्धा के साथ करते हैं उन्हें जीवन में कभी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है।

चैत्र नवरात्र के छठवें दिन जिले भर के देवी मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। रविवार को सुबह से ही शक्तिपीठों पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। छठवें दिन नवदुर्गा के छठवें स्वरूप कात्यायनी की उपासना की गई। मंदिरों और घरों में पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा की। मंदिरों में भी पूरे दिन घंटा और घड़ियालों की गूंज रही। मां के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।मंदिरों के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी अपने कार्य में लगे रहे।

छठवें दिन माता के भक्तों ने मां के छठवें स्वरुप की पूजा की। मंदिरों और घरों में आरती हुई । वहीं लोगों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। शहर के मंशा देवी मंदिर, चंपा देवी, मढ़ी देवी, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित गांव और शहर के मां के मंदिरों और शक्ति पीठों में माता के दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। मंदिर के कपाट खुलते ही हर भक्त दर्शन के लिए उतावले हो उठे। इसके बाद एक-एक कर लोगों ने समर्पण भाव से मां की पूजा अर्चना की। पूरे दिन दुर्गा मंदिरों में पूजन-अर्चन, मंत्रोच्चारण और दुर्गा सप्तशती का पाठ चलता रहा। छठवे दिन मां के कात्यायनी के स्वरुप की आराधना भक्ति भाव से लोगों ने की लोगों में काफी उत्साह रहा। हर कोई मां के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराने को आतुर रहा। मंदिरों में मइया के जयकारों की गूंज रही। मंदिरों में धूप, हवन, फूलों की सुगंध और मां के जयकारे की गूंज से लोग मां की भक्ति के रंग में रंग गए।

Raibareli

Apr 12 2024, 20:00

जूनियर इंजीनियर संघ के अध्यक्ष बने कैलाश सिंह

रायबरेली। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संघ का चुनाव संपन्न हुआ।जिसमें संगठन के पदाधिकारी का चुनाव किया गया।संगठन में रायबरेली व उन्नाव जिले के जूनियर इंजीनियर शामिल रहे।

शुक्रवार को रायबरेली जोन के जूनियर इंजीनियर संघ का अभियंता एके सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें खीरों के उपखंड अधिकारी कैलाश सिंह यादव को अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी। शिवगढ़ के उपखंड अधिकारी प्रमोद वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीरों के अवर अभियंता विजय कुमार सिंह को सचिव की जिम्मेदारी मिली।

शंभूदयाल यादव अवर अभियंता को ऊंचाहार तहसील का संगठन सचिव बनाया गया। वहीं शिवांशु दुबे अवर अभियंता उन्नाव को प्रचार सचिव ,उदेश कुमार अवर अभियंता आईटीआई को वित्त सचिव तथा अवर अभियंता दरीबा कमल कुमार पाण्डेय को लेखा निरीक्षक बनाया गया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को विस्तार तथा निष्ठा के काम करने की बात कही।

Raibareli

Apr 12 2024, 19:59

नवरात्र के चौथे दिन घरों व मंदिरों में हुई माँ कूष्मांडा की आराधना

रायबरेली।चैत्र नवरात्र के चौथे दिन जिले भर के देवी मंदिरों में धूम रही। शुक्रवार को सुबह से ही शक्तिपीठों पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। चौथे दिन नवदुर्गा के चौथे स्वरूप माता कूष्मांडा की उपासना की गई।

कहते हैं देवी ने अपनी मंद मुस्कुराहट और अपने उदर से इस ब्रह्मांड को उत्पन्न किया था। जिसके चलते इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है। इनकी उपासना शांत मन के साथ करनी चाहिए।मंदिरों और घरों में पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा की। मंदिरों में भी पूरे दिन घंटा और घड़ियालों की गूंज रही। मां के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।मंदिरों के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे ।

चौथे दिन माता के भक्तों ने मां कुष्मांडा की पूजा की। मंदिरों और घरों में आरती हुई । वहीं लोगों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। शहर के मंशा देवी मंदिर, चंपा देवी, मढ़ी देवी, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर में माता के दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा। मंदिर के कपाट खुलते ही हर कोई दर्शन के लिए उतावला हो उठा। एक-एक कर लोगों ने समर्पण भाव से मां की पूजा अर्चना की। पूरे दिन दुर्गा मंदिरों में पूजन-अर्चन, मंत्रोच्चारण और दुर्गा सप्तशती का पाठ चलता रहा।पहला दिन होने के कारण लोगों में काफी उत्साह रहा। हर कोई मां के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराने को आतुर रहा।

मंदिरों में मइया के जयकारों की गूंज रही। मंदिरों में धूप, हवन, फूलों की सुगंध और मां के जयकारे की गूंज से लोग मां की भक्ति के रंग में रंग गए।

Raibareli

Apr 06 2024, 20:03

*कंपोजिट विद्यालय सेंदुरामऊ में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों की प्रस्तुति देखकर अभिभावकों ने भी की प्रशंसा*

रायबरेली- डलमऊ क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय सेंदुरामऊ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल चलो अभियान पर नाटक प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार ए0आर0पी0 उपस्थिति रहे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह द्वारा शैक्षिक सत्र में अधिकतम उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्रों का एवं उनके अभिभावकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कक्षा 8 उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर विदाई की गई। कार्यक्रम का संचालन जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री सियाराम सोनकर जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष राकेश चंद्र ने की। प्राथमिक शिक्षक संघ के शिव प्रकाश जी ने शैक्षिक तथ्यों पर अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ विद्यालय स्टाफ से कुलदीप, उदय सिंह, विनोद कुमार, राघवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, शिवलाल, ममता उपस्थित रहीं।

उधर, अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय लोदीपुर में सेवानिवृत्ति शिक्षक गुड्डू मास्टर का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक अशोक त्रिपाठी की तरफ से किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिलगी के प्रधानाध्यापक शफीकुर्रहमान उर्फ गुड्डू मास्टर 31 मार्च को सेवानिवृत्ति हो गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव ने 'कौन जा रहा मेरा ब्लॉक छोड़कर ...' गीत गाकर सबको रूला दिया। इस मौके पर शिक्षक राजेश सिंह, संकुल बल्ला के नोडल नीरज कुमार, रितेश सिंह, दीपेश, रेहाना, प्रवेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Raibareli

Apr 06 2024, 19:53

*नवरात्र की तैयारियां शुरु, चल रहा मां के मंदिरों की साफ सफाई काम,बाजार भी गुलजार*

रायबरेली- चैत्र की नवरात्र आगामी नौ अप्रैल को शुरु होगी।

इसके लिए शहर से लेकर गांव कस्बों में तैयारियां शुरु हो गई हैं। भक्तों ने अपनी मां के मंदिरों की साफ सफाई शुरु कर दी है।सनातन धर्म में नवरात्र का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा करने का विधान है। साथ ही सुख और शांति के लिए व्रत भी किया जाता है। पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी और खरमास का समापन 13 अप्रैल को होगा। चैत्र नवरात्र के शुरुआत के पांच दिनों तक खरमास का साया रहेगा। ऐसे में 9 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। खरमास के समापन के बाद मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।

खरमास में नही होते ये काम

खरमास के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, खरमास में इन कार्यों को करने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। इसके अलावा खरमास में सगाई और शादी नहीं नहीं करनी चाहिए। कोई संपत्ति खरीदना और घर खरीदना नहीं करना चाहिए। खरमास में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। खरमास की अवधि में बिजनेस की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।

कब से कब तक है खरमास

पंचांग के अनुसार, इस बार 14 मार्च से खरमास की शुरुआत की हो गई है और इसका समापन 13 अप्रैल को होगा। इस दिन सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास की अवधि समाप्त होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू होंगे और 17 अप्रैल को समापन होगा। नवरात्रि की दुर्गा नवमी भी 17 अप्रैल को है। इस दिन राम नवमी भी मनाई जाएगी।ये नवरात्रि का आखिरी दिन होता है। इस दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।कन्या पूजन, हवन और समस्त धार्मिक अनुष्ठानों की समाप्ति के बाद इसी दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाता है।

चैत्र नवरात्रि की नवमी का महत्व

महानवमी पर देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं।मां सिद्धिदात्री को प्रसन्न करने के लिए न सिर्फ देवता बल्कि राक्षस, गंधर्व, ऋषि मुनि भी कठोर तपस्या करते हैं।

लाल चुनरी चढ़ा कर दूर होते हैं दुःख

स्वंय शिव जी ने भी मां सिद्धिदात्री की कृपा से 9 सिद्धियों को प्राप्त की थी। मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के आखिरी दिन माता रानी को लाल चुनरी चढ़ाने से सारे दुख, दर्द, दोष दूर हो जाते हैं।इस दिन हवन करने से नवरात्रि का पूजन सफल हो जाता है।साथ ही कन्या पूजन से देवी प्रसन्न होती है।

चैत्र नवरात्रि की नवमी पर राम जन्मोत्सव

शारदीय और चैत्र नवरात्रि दोनों में ही नवमी तिथि का श्रीराम से गहरा संबंध बताया गया है। शारदीय नवरात्रि की नवमी पर भगवान राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्ति की थी। चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर राजा दशरथ के घर पुरुष अवतार लेकर श्रीराम ने जन्म लिया था।

नवरात्र में बाजार गुलजार

नवरात्र में शहर और कस्बों बाजार गुलजार हो गए हैं सभी भक्त अपनी जरूरतों के अनुसार खरीददारी कर रहे हैं। लोग अपने हिसाब से धार्मिक सामग्री की खरीददारी कर रहे हैं।

Raibareli

Apr 06 2024, 19:04

*महज शो पीस बनकर रह गई सौर ऊर्जा संचालित पानी की टंकियां, प्यासे लोग, उदासीन अधिकारी*

ऊंचाहार- तहसील क्षेत्र में कौन कहता है गांव का मौसम गुलाबी है? ये दावे झूठे हैं ये दावा किताबी है ,मशहूर कवि अदम गोंडवी की ये पंक्तिया वर्तमान के सरकारी सिस्टम पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं।रोहनिया ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऐहारी बुजुर्ग में पाइप लाइन बिछाकर लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तकरीबन एक वर्ष पूर्व लाखों की लागत से सांसद निधि द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था।ताकि लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराया जा सके,लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता व लापरवाही के चलते ये टँकी सफेद हाथी साबित हो रही है।

ग्रामीण राजनारायण पाण्डेय, दुर्गा सिंह, विष्णु पाण्डेय, केवला देवी आदि लोगों का कहना है कि शुरूआत में तो कुछ दिनों तक लगाई गई टोटियों में पानी आया लेकिन कुछ दिनों बाद ये आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। आज हालात ये हैं की कभी लोगों की प्यास बुझाने वाली टोटियां एक एक बूंद पानी को तरस गई और खुद प्यासी रहकर दम तोड़ गई। कई बार इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन आज तक कोई भी इसे देखने तक नहीं आया।